मानवधिकार कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले में भारत दुनिया में 10 वें स्थान पर, पाकिस्तान से भी बदतर हालत

  • भारत समेत दुनिया में इस दौर में पूंजीपतियों की बैसाखी के सहारे देश चल रहे हैं, ऐसे देशों में लोकतंत्र, पर्यावरण-संरक्षण, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और मानवाधिकार जैसे मुद्दे कोई मायने नहीं रखते.
  • हाल में फ्रंटलाइन डिफेंडर्स नामक संस्था द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट ग्लोबल एनालिसिस 2020 के अनुसार मानवधिकार कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले में भारत दुनिया में 10 वें स्थान पर है.
  • भारत की स्थिति चीन, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो, लीबिया, पाकिस्तान और सीरिया से भी बदतर है. इन रिपोर्ट के अनुसार 2020 में दुनिया के कुल 25 देशों के 331 मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की हत्या हुई.
  • 2019 में 31 देशों में 304 कार्यकर्ताओं की हत्या की गई थी. 2020 के 25 देशों में भारत भी शामिल है.
  • इसके साथ रिपोर्ट में यह भी बताया गया दुनिया के बहुत सारे देशों में इन कार्यकर्ताओं को पीटा जा रहा है, और बिना सबूत के मामले दर्ज किए जा रहे हैं.

    यह भी पढ़े- विधायकी से इस्तीफा दे चुके अभय चौटाला को मिला किसान रत्न, कहा- किसानों का अपमान नहीं देख सकता