विधायकी से इस्तीफा दे चुके अभय चौटाला को मिला किसान रत्न, कहा- किसानों का अपमान नहीं देख सकता

  • कृषि कानून के विरोध में किसानों का आंदोलन जारी है, कानून के विरोध में हरियाणा इनेलो के विधायक अभय चौटाला ने पिछले दिनों विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था.
  • बीते दिन सर्वखााप किसान सम्मेलन में अभय चौटाला को किसान रत्न की पदवी से सम्मानित किया गया, इस दौरान उन्हें हल और सांटा भेंट किया गया है.
  • कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा- किसान देश की रीढ़ हैं, अगर रीढ़ ही नहीं रही तो फिर देश कैसे टिकेगा, हम किसानों का अपमान नहीं देख सकते हैं.
  • उन्होंने आगे कहा- भाजपा किसानों की मेहनत की कमाई से अंबानी और अडानी को बड़ा-बड़ा मुनाफा कमवाना चाहती है, ऐसा हम होने  नहीं देंगे.
  • भूपेंद्र हुड्डा को निशाने पर लेते हुए चौटाला ने उन्हें भाजपा का एजेंट बताया, कहा- भाजपा उन्हें एक फाइल दिखाकर डरा देती है.
     यह भी पढ़ें - विक्टिम कार्ड खेलते हुए BJP जनता को देती है शॉक थेरेपी, अचानक नोटबंदी-लॉकडाउन-कृष‍ि कानून: TMC