विक्टिम कार्ड खेलते हुए BJP जनता को देती है शॉक थेरेपी, अचानक नोटबंदी-लॉकडाउन-कृष‍ि कानून: TMC 

  • टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने BJP पर तीखा हमला बोला है, उन्होंने कहा कि हमने 11 ऐसे मसले बताए जहां सरकार फेल रही। 
  • ब्रायन ने कहा कि संसद की पवित्रता को बनाए रखने, अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने, प्रवासियों की रक्षा करने में BJP विफल रही है। 
  • उन्होंने कहा कि मोदी सरकार विक्ट‍िम कार्ड खेलती है, जनता को शॉक थेरेपी देती है, अचानक नोटबंदी, अचानक लॉकडाउन, अचानक कृष‍ि कानून। 
  • डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि यह एमएसपी की रणनीति है, बीजेपी के लिए एमएसपी का मतलब मोदी-शाह पार्टनरशिप है। 
  • ममता बनर्जी और पीएम मोदी की तुलना करने पर उन्होंने कहा कि ममता डिलिवर करती हैं, जबकि पीएम मोदी डिलिवर नहीं करते। 
यह भी पढ़े: राम मंदिर चंदे पर अब शंकराचार्य स्वरूपानंद ने उठाए सवाल, कहा- मंदिर नहीं हिन्दू परिषद का दफ्तर बनेगा