राम मंदिर चंदे पर अब शंकराचार्य स्वरूपानंद ने उठाए सवाल, कहा- मंदिर नहीं हिन्दू परिषद का दफ्तर बनेगा
अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर निर्माण को लेकर एक तरफ धन संग्रह अभियान चलाया जा रहा है, तो दूसरी ओर चंदे पर सवाल उठाए जा रहे।
अब द्वारिका पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने इस चंदे को लेकर सवाल उठाए हैं, उन्होंने कहा कि इस चंदे से मंदिर का निर्माण नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि इन पैसों से विश्व हिन्दू परिषद का दफ्तर बनाया जाएगा, वीएचपी से सवाल करते हुए उन्होंने पूछा कि आखिर वह किस अधिकार से मंदिर के नाम पर चंदा वसूल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि संघ-बीजेपी और वीएचपी राम को मर्यादा पुरुषोत्तम मानते हैं, महापुरुषों की मूर्तियां लगती हैं, जबकि भगवान का मंदिर बनता है वहां पूजा होती है।
उन्होंने आशंका जताई है कि चंदे का दुरूपयोग हो सकता है, उनके मुताबिक राम मंदिर आंदोलन के दौरान जो चंदा इकठ्ठा किया गया था, उसका कोई हिसाब नहीं है।