गृह मंत्री ने ममता के भतीजे पर कसा तंज तो बोली सीएम, आपके बेटे का क्या श्रीमान शाह

  • अमित शाह ने अपने बंगाल दौरे के दौरान कहा था कि किसी भी पार्टी में दमखम नहीं है, न कांग्रेस और कम्युनिस्ट के टोले में, न बुआ-भतीजा की पार्टी में है. 
  • इस पर सीएम ममता ने पलटवार करते हुए कहा कि अमित शाह जब भी बात करते है हमेशा बुआ-भतीजा की राजनीति की बात करते है तो श्रीमान शाह आपके बेटे का क्या, उन्हें इतने पैसे कौन दें रहा है?. 
  • सीएम ममता ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लागू नागरिकता संशोधन अधिनियम पर जो भाषण अमित शाह ने दिया है वह इसे बंगाल में लागू नहीं होने देंगी.
  • सीएम ने कहा अमित शाह देश के गृह मंत्री है और उनके मुंह से अनुचित शब्द अच्छे नहीं लगते. ममता ने कहा कि वह एक भी शब्द ऐसा नहीं बोलती जो अशोभनीय हो.
  • ममता बनर्जी ने भाजपा के आईटी सेल पर लोगों को गुमराह करने, फेक खबरें और फेक वीडियो फैलाने का आरोप लगाया और कहा मैं यहां इनकी गुंडागर्दी नहीं चलने दूंगी.
यह भी पढ़े:- पश्चिम बंगाल में लेफ्ट पार्टियों ने किया बंद का आह्वान, पुलिस की बर्बर कार्रवाई बनी वजह