पश्चिम बंगाल में लेफ्ट पार्टियों ने किया बंद का आह्वान, पुलिस की बर्बर कार्रवाई बनी वजह
वाम मोर्चा और कांग्रेस कार्यकर्ता रोजगार की मांग को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने सचिवालय के रास्ते में लगे बैरिकेड को तोड़ने की कोशिश की।
ऐसा करने पर पुलिस के साथ वाम मोर्चा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की झड़प हो गई थी, यह घटना मध्य कोलकाता के एस्प्लेनेड क्षेत्र में हुई थी।
इस दौरान पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया और आंसू-गैस के गोले भी छोड़े। पुलिस की कार्रवाई के दौरान कई कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें भी आई।
पुलिस कार्यवाई का विरोध करते हुए लेफ्ट फ्रंट ने आज 12 घंटे का बंद बुलाया है. राज्य के कई जिलों में बंद का असर देखने को मिल रहा है।
वहीं, माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने ममता सरकार पर वाम कार्यकर्ताओं के खिलाफ सख्त रुख अपनाने का आरोप लगाया और उनपर लाठीचार्ज करने की निंदा भी की।