कृषि कानून के मसले पर आज से राहुल का दो दिवसीय राजस्थान दौरा, जनसभाओं को करेंगे संबोधित 

  • कृषि कनून को लेकर किसान और सरकार आमने सामने हैं, इस मुद्दे पर  देश की संसद और सड़क हर जगह संग्राम चल रहा है। 
  • बीते दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में इस मसले पर अपनी बात रखी तो बवाल हो गया, अब कांग्रेस आगे की रणनीति बना रही। 
  • शुक्रवार सुबह राहुल गांधी दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे और आज से उनका दो दिवसीय राजस्थान दौरा भी शुरू हो रहा है। 
  • कृषि कानून के खिलाफ जारी प्रदर्शन में राहुल हिस्सा लेंगे और जनसभाओं को संबोधित करेंगे. 
  • शुक्रवार को राहुल श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में होंगे, जबकि शनिवार को एक ट्रैक्टर रैली में हिस्सा लेंगे। 
यह भी पढ़े: चिदंबरम ने की बजट 2021 की आलोचना, कहा- अमीरों को और अमीर व गरीबों को और गरीब करेगा ये बजट