वित्त मंत्री आज पेश करेंगी देश का बजट, फ्री वैक्सीन से लेकर टैक्स तक जानिए क्या हो सकता है खास?

  • कोरोना संकट के बीच देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में बजट पेश करेंगी, देश की जनता की निगाह इस बजट पर है.
  • इस दशक का पहला बजट होने के नाते लोगों को उम्मीद है कि सरकार आर्थिक विकास की गाड़ी को गति देने के लिए कुछ नई व बड़ी घोषणा कर सकती है.
  • कोरोना के चलते सरकार देश के नागरिकों को फ्री वैक्सीन का तोहफा दे सकती है, मोदी सरकार वैक्सीन मुद्दे को आगामी चुनाव में भुनाने की कोशिश करेगी.
  • रियल स्टेट सेक्टर कोरोना के चलते बुरी तरह से प्रभावित रहा, ऐसे में माना जा रहा कि टैक्स स्लैब में छूट देकर इनमें जान फूंकने की कोशिश की जाएगी.
  • घर खरीदारों को टैक्स में राहत दे सकती है, अगर ऐसा होता है तो हाउसिंग सेक्टर एकबार फिर से खड़ा होने की स्थिति में आ जाएगा.
यह भी पढ़े: AAP सांसद संजय सिंह के खिलाफ यूपी में दर्जनों FIR, हाईकोर्ट ने रद्द करने से किया मना तो पहुंचे सुप्रीम कोर्ट