AAP सांसद संजय सिंह के खिलाफ यूपी में दर्जनों FIR, हाईकोर्ट ने रद्द करने से किया मना तो पहुंचे सुप्रीम कोर्ट 

  • आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने यूपी में अपने खिलाफ दर्ज मुकदमों को रद्द करवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. 
  • उनके खिलाफ दर्ज मामलों को रद्द करने से इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मना कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका दायर की है. 
  • संजय सिंह ने कहा, ये सभी मुकदमें राजनीतिक दुर्भावना और बदले की मंशा के चलते किया गया है, योगी सरकार उन्हें परेशान करना चाहती है. 
  • बता दें कि संजय सिंह पर कुछ जातियों को लेकर की गयी टिप्पणी के चलते उनके खिलाफ लखनऊ, खीरी, बागपत व अलीगढ़ में केस दर्ज हुआ. 
  • संजय सिंह इस समय उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी के विस्तार में लगे हैं, केजरीवाल ने पिछले दिनों यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही थी.
यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री केजरीवाल आए किसान आंदोलन के समर्थन में, आंदोलनकारी किसानों को देंगे मूलभूत सुविधाएं