गिरफ्तार किए गए मंदीप के समर्थन में उतरे पत्रकार, दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर के सामने दिया धरना
मोदी सरकार द्वारा पारित नए कृषि कानून को लेकर विरोध बढ़ता जा रहा है, आंदोलन को दबाने के लिए दिल्ली पुलिस स्वतंत्र पत्रकारों को गिरफ्तार करके जेल भेज रही है.
सिंघु बॉर्डर पर पत्थरबाजों का खुलासा करने वाले पत्रकार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया तो पत्रकारों ने दिल्ली पुलिस के हेडक्वार्टर के बाहर बड़ी संख्या में पहुंचकर धरना दिया है.
पत्रकारों का कहना है कि पुलिस सरकार के इशारे पर काम कर रही है जो भी किसानों की समस्या या फिर उनके एजेंडे का खुलासा करता है उसको निशाने पर लेकर परेशान किया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार मनदीप के वकील के बिना ही उन्हें अदालत में पेश किया गया और तुरंत ही न्यायिक हिरासत में लेकर उन्हें तिहाड़ जेल भेज दिया गया.