किसान आंदोलन खत्म करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार मोदी सरकार! बॉडर्स पर इंटरनेट सेवाओं को किया निलंबित

  • तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन 67वें दिन में प्रवेश कर गया है और अब तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला  है.
  • केंद्र लगातार किसानों को विरोध स्थल से हटाने की कोशिश कर रहा है. शनिवार को, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सिंघु, गाजीपुर, और टिकरी बॉर्डप पर अस्थायी रूप से इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया था.
  • ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा के बाद दिल्ली और NCR के कुछ हिस्सों में गणतंत्र दिवस पर सेवाओं को पहले निलंबित कर दिया गया था.
  • किसान नेताओं ने कहा कि अधिक से अधिक किसान कृषि कानूनों को लेकर हो रहे में विरोध में शामिल होने के लिए आगे बढ़ रहे हैं.
  • आपको बता दें, गणतंत्र दिवस की ट्रैक्टर परेड में 400 पुलिस कर्मी और 10 किसान घायल हो गए थे और दिल्ली पुलिस ने अब तक 38 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की हैं.

    यह भी पढ़े- पुलवामा हमले पर नरेश टिकैत का PM मोदी पर वार, 300 किलोग्राम RDX की बजाय किसान आंदोलन में आटे की जांच हो रही है