PM मोदी यूनिवर्सल नहीं सिर्फ हिन्दुओं के नेता, सांप्रदायिक ध्रुवीकरण BJP का चुनावी हथियार- अधीर रंजन

  • कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने एक इंटरव्यू में PM मोदी पर जोरदार टिप्पणी की उन्होंने WB विधानसभा चुनाव-2021पर भी बयान दिए। 
  • पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, भारतीय जतना पार्टी ध्रुवीकरण कर रही है।
  • उन्होंने कहा, टीएमसी और बीजेपी के टकराव में आम लोगों का मुद्दा कहीं नहीं है, TMC जिसे चोर बताती है उसे BJP अपने में शामिल कर रही। 
  • उन्होंने PM मोदी को लेकर कहा कि वे यूनिवर्सल नेता नहीं बन पाए, देश के 20 करोड़ मुसलमानों से पूछिए कि क्या मोदी उनते नेता हैं? क्या मोदी सिर्फ हिन्दुओं के नेता हैं?
  • उन्होंने कहा कि वे मात्र हिंदुओं का नेता बनकर राज करना चाहते हैं, उत्तर प्रदेश चुनाव में साफ दिख गया, सांप्रदायिक ध्रुवीकरण बीजेपी का चुनावी हथियार है। 
यह भी पढ़े: सरकार की नज़र में पत्रकारिता बनी जुर्म! किसान आंदोलन कवर कर रहे पत्रकार मनदीप पूनिया को पुलिस ने हिरासत में लिया