सरकार की नज़र में पत्रकारिता बनी जुर्म! किसान आंदोलन कवर कर रहे पत्रकार मनदीप पूनिया को पुलिस ने हिरासत में लिया
सिंघु बॉर्डर पर तीनों कृषि कानून के विरोध प्रदर्शन की कवरेज करने पहुंचे स्वतंत्र पत्रकार मनदीप पुनिया और न्यूज इंडिया के धर्मेद्र सिंह को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियों काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि मनदीप के साथ दिल्ली पुलिस के द्वारा हाथापाई भी की गई.
दरअसल पुनिया ने सिंघु बॉर्डर पर हुई हिंसा के संबंध में फेसबुक पर एक लाइव किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि कैसे भीड़ ने आंदोलनस्थल पर पुलिस की मौजूदगी में पथराव किया था.
अब सोशल मीडिया पर #ReleaseMandeepPunia ट्रेंड कर रहा है, और बड़े- बड़े पत्रकार समेत ट्वीटर यूजर भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
अब तक लोग इसपर 146K ट्वीट कर चुके हैं, और लगातार पुनीया कि रिहाई के लिए अपनी आवाज़ मुखर कर रहे हैं, और कह रहे हैं कि, पत्रकार है कोई आतंकवादी नहीं.