आंदोलन को नई धार देने की है तैयारी, अब यूपी-हरियाणा में होगी महापंचायत, अभी से जुट रहे लाखों किसान 

  • दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए अब कई राज्यों के शहरों में महापंचायतों का आयोजन किया जा रहा है।
  • मुजफ्फरनगर और मथुरा जिले के नौहझील के बाद हरियाणा के जींद और उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में महापंचायत होने जा रही है। 
  • भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि इन पंचायतों में किसान आंदोलन को नई धार दी जायेगी। 
  • मलिक ने बताया कि पंचायतों का नेतृत्व नरेश टिकैत करेंगे, उधर नरेश टिकैत ने बड़ौत की पंचायत के बाद दिल्ली कूच का ऐलान किया है। 
  • बता दें कि पंचायतों में लाखों लोग जुट रहे हैं, लगातार महिलाएं, पुरूष,  बुजुर्ग अपने गांव से बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं। 
यह भी पढ़े: डॉ. कफील के खिलाफ योगी सरकार की बर्बरता जारी, टॉप 10 हिस्ट्रीशीटर की लिस्ट में किया शामिल