शहीद दिवस पर अमेरिका में उपद्रवियों ने तोड़ी बापू की प्रतिमा, भारतीय मूल के लोगों में खासा रोष

  • महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर अमेरिका से बापू का अनादर करने की खबर आई, कैलिफोर्निया के एक पार्क में कुछ उपद्रवियों ने बापू की प्रतिमा के साथ तोड़-फोड़ किया। 
  • मामला उत्तरी कैलिफोर्निया के डेविस सिटी का है, जहां एक पार्क में महात्मा गांधी की छह फीट ऊंची और 294 किलोग्राम की कांसे की मूर्ति स्थापित है।
  • उपद्रवियों ने गांधी की प्रतिमा के साथ बुरी तरह तोड़-फोड़ की है। मूर्ति के चेहरे को बुरी तरह खंडित कर दिया है और प्रतिमा को पैर से नीचे के हिस्से को भी तोड़ा दिया है। 
  • इस घटना से अमेरिका में रहने वाले भारतीय-अमेरिकियों के बीच रोष है, लोगों ने मांग की है कि प्रशासन इसे घृणित अपराध के रूप में देखें और तत्काल जांच करें।
  • डेविस सिटी काउंसिलर लुकास फ्रेरिच ने बताया कि अभी, प्रतिमा को हटाया जा रहा है और इसे तब तक सुरक्षित स्थान पर रखा जाएगा, जब तक इसका मूल्यांकन नहीं किया जाता। 
यह भी पढ़े: दिल्ली की सीमाओं पर भारी मात्रा में जुट रहे किसान, टिकैत से मिलने पहुंचे भीम आर्मी चीफ रावण