गाय की तस्करी करते पकड़ा गया बीजेपी नेता, पत्रकार बोली- मुसलमान होता तो लिंचिंग हो जाती

  • बीजेपी सरकार गायों की रक्षा के लिए अपनी गंभीरता दिखाने के लिए कुछ न कुछ ऐलान करती रहती है मगर सरकार के ही कुछ नेता  इनकी फजीहत कराने पर तूले हुए है। 
  • दरअसल, मध्य प्रदेश के बालाघाट से एक ताजा मामला सामने आया है जिसमें बीजेपी युवा मोर्चा के जिला महामंत्री मनोज पारधी के खिलाफ गौतस्करी करने का आरोप लगा है और उस पर केस दर्ज किया गया है।
  • बताया जा रहा है कि 24 जनवरी देर रात शराब पीकर आरोपियों ने कागजी कार्यवाही पूरी किये बिना ही बैलों को रस्सी से बांधकर नागपुर कत्लखाने ले जा रहे थे। 
  • जैसे ही पुलिस को इसकी सुचना मिली उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंच कर मवेशियों को छुड़वाया और आरोपियों को गिरफ्तार कर हवालात में दे दिया। जांच करने पर पता चला कि यह एक बड़ा गिरोह है। 
  • इस घटना पर पत्रकार साक्षी जोशी ने लिखा- “अपनी ही माँ की तस्करी कर उन्हें कटने के लिए भेज रहे थे बीजेपी युवा मोर्चा के मनोज पर्धी, कुल 20 लोग जिनमें एक भी मुसलमान नहीं। hypocrite लोग। बीजेपी को ये सब चलता है। अगर इसमें एक भी नाम मुसलमान का होता तो पहलू खान बना देते।”
यह भी पढ़ें -  महापंचायत में छात्र और विपक्षी नेता भी हुए शामिल, भाजपा को डर कहीं घातक साबित न हो जाए ये आंदोलन