Red Fort पर झंडा फहराने वाला Deep Sidhu का Sunny Deol से संपर्क, NIA ने जारी किया नोटिस

लाल किले पर खालसा का झंडा फहराने वाला दीप सिद्धू भाजपा सांसद सन्नी देओल के लिए चुनाव प्रचार कर चुका है। पीएम नरेंद्र मोदी व अमित शाह के साथ उनकी फोटो है। तमाम मीडिया बाइट्स में वह मोदी की तारीफ कर चुका है। कृषि कानून का जब समर्थन कर रहा था तभी किसानों ने कहा, ये तो हमेशा मोदी-मोदी का जाप करते हैं। फिलहाल एनआईए ने दीप सिद्धू के नाम नोटिस जारी किया है लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। एक्टिविस्ट योगेंद्र यादव और किसान यूनियन हरियाणा के अध्यक्ष गुरुनाम सिंह ने दीप पर किसानों को मिसलीड करने का आरोप लगाया है। सिद्धू की पिछले एक महीने की कॉल डिटेल निकाली जाए तो इस साजिश के पीछे कौन है इससे पर्दा उठ सकता है। #RedFortViolence#FarmersProtestAtRedFort#DeepSidhu