बिहार शिक्षक नियोजन: आज धरने में शामिल हुए प्रदेश भर के अभ्यर्थी, बोले- क्या ऐसे बदलेगा बिहार

  • शिक्षक नियोजन के लिए काउंसलिंग की डेट की घोषणा किए जाने की मांग लेकर बिहार के अभ्यर्थी 10 दिन से गर्दनीबाग में धरना दे रहे।
  • आज गर्दनीबाग में प्रदेश भर के अभ्यर्थी पहुंच गए है, रूह कँपाने वाली इस ठंड में हजारों अभ्यर्थी पटना की सड़कों पर बैठे हुए हैं।
  • अभ्यर्थियों का कहना है कि 19 लाख रोजगार देने का वादा करने वाली सरकार आज बेखबर है, सुशासन बाबू मांगे मानने की जगह लाठी मार रहे। 
  • अभ्यर्थियों ने सवाल किया कि क्या लाठी चार्ज करने से बिहार बदलेगा, सरकार खुद सुन नहीं रही और विपक्ष का साथ लेने पर कहेगी राजनीति कर रहे। 
  • बता दें कि नियुक्ति पत्र देने की मांग पर मेरिट लिस्ट में शामिल अभ्यर्थी 18 जनवरी से धरना दे रहे हैं, इस धरने में महिलाएं भी शामिल हैं। 
यह भी पढ़े: उतर गया ‘रंगे सियारों’ का रंग! दीप की तस्वीर विपक्ष के साथ होती तो गोदी मीडिया चीख कर कहती ये विपक्ष ने किया