गणतंत्र दिवस के मौके पर बंगाल भाजपा अध्यक्ष ने फहराया उल्टा झंडा, सोशल मीडिया पर हो गए ट्रोल

  • 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर बंगाल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने पार्टी कार्यालय में गलती से उल्टा तिरंगा फहरा दिया।
  • राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद जैसे ही दिलीप घोष को अपनी गलती का अहसास हुआ, उन्होंने तुरंत उसे दोबारा ठीक से फहरा कर अपनी गलती सुधारी।
  • उन्होंने कहा यह मेरे लिए एक शर्मनाक क्षण था और यह मुझसे अनजाने में गलती से हुआ। मेरा इरादा राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का नहीं था। 
  • दिलीप घोष अपनी इस गलती पर सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हुए, इस पर TMC ने कहा कि जो लोग राष्ट्रीय ध्वज ठीक से नहीं फहरा सकते, वे देश क्या चलाएंगे। 
  • बता दें, बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले है और इस दौरान बीजेपी और टीएमसी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही। 
यह भी पढ़े: 'कपड़े के ऊपर से लड़की का स्तन छूना यौन उत्पीड़न नहीं' बॉम्बे HC के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाया स्टे