भाजपा सरकार किसान आंदोलन को बदनाम करने में लगी, रच रही साजिशें- हार्दिक पटेल

  • मोदी सरकार द्वारा संसद में पास किए गए 3 कृषि कानूनों का विरोध जारी है, किसानों ने इस काले कानूनों को रद्द करने की मांग की है।
  • किसानों के समर्थन में कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है 2 महीनों से किसान दिल्ली के बॉर्डर पर बैठा है।  
  • उन्होंने कहा कि अपने अधिकारों के लिए देश के छोटे व्यापारी, पत्रकार, विद्यार्थी, किसान, जवान, महिला और विभिन्न समाजों ने भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ आंदोलन किया है। 
  • हार्दिक पटेल ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा ने अपने स्वार्थ के ख़ातिर सभी आंदोलन को कुचलने और बदनाम करने का काम किया हैं।
  • हार्दिक ने कहा कि किसान दिन रात मेहनत करता है तब जा कर उसे एक वक्त की रोटी नसीब हो पाती है लेकिन सरकार कोई बात समझने को तैयार नहीं है। 
यह भी पढ़े: किसान आंदोलन : हरियाणा के तीन जिलों में SMS और इंटरनेट सेवाओं पर लगी रोक, शाम 5 बजे होगी बहाल