दिल्ली के कई इलाकों में आज रात 12 बजे तक इंटरनेट बंद, बॉर्डरों पर किसान वापस लौट रहे
केंद्र के द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानून के खिलाफ किसान लगातार दो महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं.
26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड में किसानों और पुलिस के बीच हिंस झड़पों की खबरें सामने आई. कई इलाकों में किसानों के उपर आंसू गैस के गोले और लाठियां तक बरसाई गई.
सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, मुकरबा चौक और नांगलोई में इंटरनेट सेवा आज रात 12 बजे तक बंद कर दी गई है.
इसके साथ ही किसान मजदूर संघर्ष कमेटी की ओर से किसानों को संदेश भेजा, किसानों को वापस सिंघु बॉर्डर लौटने का संदेश दिया गया है.