बॉर्डर पर हालात तनावपूर्ण, किसान बोले- शांतिपूर्ण तरीके से जाएंगे और वापस आ जाएंगे लेकिन पुलिस रोक रही
कृषि कानून के विरोध में किसानों की ट्रैक्टर रैली टिकरी बॉर्डर, सिंघु बॉर्डर, से निकाली जा रही है.
किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस आंसू गैस का इस्तेमाल कर रही है वहीं लाठियां बरसा रही है.
पुलिस की इस बर्बता को देखते हुए किसान मजदूर संघर्ष समिति के अध्यक्ष सतनाम सिंह पन्नू का कहना है कि हम शांतिपूर्ण तरीके से जाएंगे और वापस आ जाएंगे.
हमें रिंग रोड पर जाना है लेकिन पुलिस रोक रही है. लोग आ रहे हैं उसके बाद हम इस पर विचार करेंगे. 30-45 मिनट का समय दिया गया है तब तक हम यहीं बैठेंगे और फैसला करेंगे.
आपको बता दें कि, कृषि क़ानूनों के खिलाफ टिकरी बॉर्डर से किसानों की ट्रैक्टर रैली दिल्ली में दाखिल हो गई है.