दिल्ली में दाखिल हुए किसानों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, भीड़ को हटाने के लिए दागे जा रहे आंसू गैस के गोले

  • केंद्र सरकार द्वारा पारित नए कृषि कानून के विरोध में किसानों की ट्रैक्टर परेड पुलिस बैरिकेड तोड़ते हुए दिल्ली में दाखिल हो गई है, कई जगह से पुलिस-किसान टकराव की खबर सामने आ रही है.
  • सिंघु बॉर्डर से निकले किसानों को मुकरबा चौक से कंझावला जाना था लेकिन उन्होंने रूट बदलकर आउटर रिंग रोड पर जाने लगे जिसके बाद झड़प हुई जिसमें किसान व पुलिस घायल हुए हैं.
  • इसी तरह गाजीपुर बॉर्डर पर भी किसान बैरिकेड तोड़कर दिल्ली में दाखिल हुए, अक्षरधाम पहुंचने पर पुलिस ने उनके ऊपर आंसू गैस के गोले छोड़ने लगी, जिसके बाद किसान सराय काले खां की तरफ मुड़ गए.
  • किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा- हम गणतंत्र दिवस मनाने आए हैं, तय रूट पर जाने दिया जाए, सरकार से अपील है कि वह अपनी जिद त्याग दे ताकि हम लोग वापस लौट जाएं.
  • बता दें कि किसान पिछले दो महीने से कृषि कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं, वह एमएसपी पर कानून बनाने की मांग कर रहे हैं, उसके बाद ही वह धरना समाप्त करने की बात कह रहे हैं.
     यह भी पढ़ें - यूपी में आपस में ही भिड़े ऊर्जा मंत्री व UPPCL चेयरमैन, मंत्री ने अधिकारी पर लगाया लापरवाही का आरोप