पीएम मोदी ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं को किया सम्मानित, बोले- कोरोना काल में आपका योगदान सराहनीय

  • पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार में विजेता रहे बच्चों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की और उन्हें उन सभी बच्चों को बधाई भी दी। 
  • उन्होंने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपने जो काम किया है, वो इसलिए भी खास है कि आपने ये सब कोरोना काल में किया है। इतनी कम उम्र में आपके द्वारा किए काम हैरान करने वाले हैं।
  • पीएम मोदी ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि कोई खेल के क्षेत्र में देश का नाम रौशन कर रहा है। कोई अभी से ही रिसर्च और इनोवेशन कर रहा है।
  • पीएम ने कहा कोरोना ने निश्चित तौर पर सभी को प्रभावित किया है। लेकिन देश के बच्चे, देश की भावी पीढ़ी ने इस महामारी से मुकाबला करने में बहुत भूमिका निभाई है।
  • उन्होंने कहा आपकी सफलता ने कई लोगों को प्रेरित किया है। आपके दोस्त, साथी और देश के दूसरे बच्चे, जो आपको टीवी पर देख रहे होंगे, तो वो भी आपसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ेंगे। 
यह भी पढ़े- कोरोना काल में अंबानी ने जितना 1 घंटे में कमाया, उतना अकुशल कामगार को कमाने में लगेंगे 10 हजार साल- ऑक्सफैम