कोरोना काल में अंबानी ने जितना 1 घंटे में कमाया, उतना अकुशल कामगार को कमाने में लगेंगे 10 हजार साल- ऑक्सफैम

  • COVID 19 महामारी ने भारत के अमीरों और गरीबों के बीच आय असमानता की खाई को और बड़ा कर दिया है. 
  • नॉन-प्रॉफिट ग्रुप ऑक्सफैम ने एक रिपोर्ट जारी की जिसमें कहा गया कि कई श्रमिक अभी भी बेरोजगार हैं और बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंचने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
  • रिपोर्ट में कहा गया है कि लॉकडाउन के दौरान, अरबपतियों की संपत्ति में 35% की वृद्धि हुई, जबकि 84% से अधिक घरों में आय का नुकसान हुआ.
  • रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल 2020 में, हर घंटे 1.7 लाख से अधिक लोगों ने अपनी नौकरी खो दी.
  • आपको बता दें,  अंबानी ने लॉकडाउन के दौरान एक घंटे में जितनी कमाई की, उतनी राशि कमाने  के लिए एक अकुशल कर्मचारी को 10,000 साल से अधिक का समय लगेगा और एक सेकंड में उन्होंने जितनी कमाई उसे कमाने में तीन साल लगेंगे.

    यह भी पढ़े- सिक्किम के नाकूला क्षेत्र में भारत- चीन सेनाओं में झड़प, चीन के 20 सैनिक घायल