सिक्किम के नाकूला क्षेत्र में भारत- चीन सेनाओं में झड़प, चीन के 20 सैनिक घायल
भारत और चीन के सैनिकों के बीच पिछले हफ़्ते सिक्किम के नाकूला क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास झड़प हुई, इसमें भारत के 4 और चीन के 20 सैनिक घायल हुए है.
मामले में चीनी सेना का गश्ती दल भारतीय क्षेत्र में आने का प्रयास कर रहा था. जिसके बाद भारतीय सेना ने उन्हें रोकने की कोशिश की.
मिली जानकारी के अनुसार पूर्वी सिक्किम के नाकूला में 20 जनवरी को घटना हुई थी. मामले को लेकर सेना ने कहा कि माइनर फेसऑफ हुआ था.
स्थानीय कमांडरों ने बाद में इसका समाधान कर लिया था. बता दें कि, भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में आठ महीने से गतिरोध बना हुआ है.
दोनों पक्षों के बीच कूटनीतिक और सैन्य वार्ता लगातार जारी है. यह घटना दोनों देशों के बीच सैन्य- स्तरीय वार्ता के नौवें दौर से ठीक पहले हुई.