दिल्ली पुलिस को आशंका, किसानों की परेड में पाकिस्तानी साजिश, अधिकारी बोले- 6 दिन में 308 ट्विटर हैंडल सक्रिय
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का रोष कम होने का नाम नहीं ले रहा, किसानों ने गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड की तैयारी पूरी कर ली है।
इस बीच एक खबर सामने आई है जिसमें दिल्ली ने पुलिस खुलासा करते हुए कहा कि रैली में पाकिस्तान कोई बड़ी साजिश कर सकता है।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर परेड में गड़बड़ी करने के लिए पाकिस्तान ने 6 दिन के अंदर 308 ट्विटर हैंडल बनाए हैं।
वहीं, दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर इंटेलिजेंस दीपेंद्र पाठक ने किसान रैली का रूट मैप तय करते हुए कहा कि ऐसे में रैली का शांतिपूर्ण ढंग से संचालन बड़ी चुनौती है।
उन्होंने कहा कि किसानों की ट्रैक्टर परेड में कोई अनहोनी ना हो इसके लिए हमने यूपी पुलिस और हरियाणा पुलिस से भी सभी सुरक्षा इंतजाम करने को कहा है।