ट्रैक्टर रैली: पुलिस के द्वारा दिए रूट से किसान खुश नहीं, कहा- अधिकतर हिस्से हरियाणा के
26 जनवरी के मौके पर किसानों को ट्रैक्टर रैली निकालने की इजाजत मिल गई है. ये परेड कृषि कानून के विरोध में जारी आंदोलन का एक हिस्सा है.
दिल्ली पुलिस ने जिन रूटों पर किसानों को परेड निकालने की इजाजत दी गई है. उससे किसान खुश नहीं है.
किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के सुखविंदर सिंह सभरा का कहना है कि, ट्रैक्टर रैली निकालने की जिन रूट पर परमिशन दी गई है वह सही नहीं है. हम पुराने रूट से जाना चाहते थे.
आगे उन्होंने कहा कि, लेकिन हमें शर्तें के साथ कुछ ही हिस्से में जाने की इजाजत दी गई है वो भी ज्यादा तर हरियाणा के अंदर आते हैं.
आपको बता दें किसानों को कुल तीन रूट पर ट्रैक्टर रैली निकालनी की इजाजत दी गई है. 1- सिंघु बॉर्डर से केएमपी एक्सप्रेसवे 2- टिकरी बॉर्डर से वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे 3- गाजीपुर बॉर्डर से करनाल जीटी एक्सप्रेसवे.