ट्रैक्टर रैली में शामिल होने सिंघू बॉर्डर आए कांग्रेस नेता से बदसलूकी, खींची पगड़ी

  • कृषि कानून के विरोध में किसान पिछले दो महीनों से दिल्ली की सीमाओं पर बैठे हैं, अब तक करीब 150 किसानों की जान जा चुकी है। 
  • इस कानून को लेकर किसानों व विपक्षी पार्टियों का विरोध प्रदर्शन जारी है। वहीं, सिंघू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेता पर हमला होने की खबर सामने आई है। 
  • दरअसल, कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के साथ धक्का-मुक्की कर उनकी पगड़ी खींची गई. बिट्टू ने आरोप लगाया कि कुछ शरारती तत्वों ने उन पर हमला किया है। 
  • सांसद रवनीत सिंह ने कहा कि मेरी गाड़ी के साथ भी तोड़ फोड़ की गई है, कुछ शरारती तत्वों ने किसान आंदोलन का माहौल ख़राब करने की कोशिश की है। 
  • कांग्रेस सांसद ने कहा कि कुछ लोगों ने उन्हें धक्का देकर उनकी पगड़ी खींची, मेरा बचाव करने आये विधायक कुलबीर सिंह जीरा की पगड़ी भी नीचे गिर गई थी। 
यह भी पढ़ें - असम में बोले शाह- कांग्रेस आई तो राज्य में होगी घुसपैठ, यूजर बोला- फिर गृह मंत्री किस काम का?