असम में बोले शाह- कांग्रेस आई तो राज्य में होगी घुसपैठ, यूजर बोला- फिर गृह मंत्री किस काम का?

  • वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संकट के बीच हरिद्वार में कुंभ मेले के आयोजन को लेकर सवाल और तैयारियां शुरु हो गई है। 
  • उत्तराखंड सरकार ने ऐलान किया है कि इसी साल 27 फरवरी को हरिद्वार में कुंभ मेले का आयोजन किया जायेगा, जिसमें लाखों लोग आएंगे। 
  • इस आयोजन पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने SOP जारी कर उसमे लिखा है कि कुंभ मेला 27 फरवरी से 30 अप्रैल 2021 तक चल सकता है। 
  • मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट साथ लेकर आनी होगी जोकि 72 घंटे से ज़्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए। 
  • केंद्र सरकार ने कहा कि उत्तराखंड सरकार केवल उन्हीं स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट लाइन वर्करों की ड्यूटी लगाए जिन्हें कोरोना वैक्सीन लग गई हो।
यह भी पढ़ें - ट्रैक्टर परेड की तैयारियों में जुटे किसान, योगेंद्र बोले- देश का किसान पहली बार करेगा गणतंत्र परेड