आंध्र प्रदेश : वैक्सीन लगवाने के बाद आशा वर्कर की मौत से मचा हंगामा, CITU ने किया प्रदर्शन
कोरोना से निजात पाने के लिए देश में 16 जनवरी से वैक्सीन अभियान चल रहा है, कुल 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है।
पहले चरण में हेल्थकेयर वर्कर्स वैक्सीन से होने वाले साइड इफ़ेक्ट से डर में हैं और अलग-अलग बहाने बनाकर इससे बच रहे है।
इसी बीच खबर है कि आंध्र प्रदेश में गुंटुर जिले के सरकारी अस्पताल में वैक्सीन लगवाने के बाद एक आशा कार्यकर्ता विजया लक्ष्मी की मौत हो गई।
मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि वैक्सीन के साइड इफेक्ट के कारण उनकी मौत हुई है। वहीं, अधिकारियों ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है।
इस घटना पर सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस और अन्य आशा कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के सामने विरोध प्रदर्शन कर मृतका के परिवार को 50 लाख का मुआवजा देने की मांग की है।