मार्च 2021 से बंद हो सकते हैं 100, 10 व 5 के पुराने नोट, नोटबंदी के बाद 7 प्रकार के नोट हुए जारी 

  • भारतीय रिजर्व बैंक 100, 10 व 5 रु. के पुराने नोट बंद करने की योजना बना रही है, मार्च महीने से पुरानी सीरिज के नोटों को बंद किया जा सकता है. 
  • बंद हो रहे ये पुराने नोट अगर किसी के पास है तो वह नजदीक के बैंक में जमा कर सकता है, बंद होने के बाद कागजी कार्यवाही के बाद ही नोट जमा किए जाएंगे. 
  • RBI के AGM बी. महेश ने कहा, एक दशक से ज्यादा वक्त बीतने के बाद भी आम जनता 10 रु. के सिक्के नहीं ले रही है, ये सिक्के आरबीआई के लिए चुनौती हैं. 
  • 8 नवंबर 2016 को जब पीएम नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की घोषणा की थी तब से अब तक 7 प्रकार के नए नोट मार्केट में आ चुके हैं, 2000 की नोट पहली बार मार्केट में आई. 
  • बता दें कि नोटबंदी के वक्त अपना ही पैसा निकालने में लोगों को खासी मसक्कत करनी पड़ी थी, पुराने नोट जमा करने के लिए लगी लाइनों में कई लोगों की मौत भी हुई थी.
यह भी पढ़े: किसान नेताओं की हत्या करने आया संदिग्ध बयान से पलटा तो अन्नदाता बोले- केंद्र के डर से कुछ भी बोलेगा