किसान नेताओं की हत्या करने आया संदिग्ध बयान से पलटा तो अन्नदाता बोले- केंद्र के डर से कुछ भी बोलेगा
नए कृषि कानून को लेकर किसानों का विरोध जारी है, इस बीच सिंघू बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों के बीच एक संदिग्ध पकड़ा गया, जो किसान नेताओं की हत्या करने की साजिश रच रहा था।
संदिग्ध शख्स योगेश को किसानों ने पुलिसकर्मियों को सौंप दिया था अब योगेश एक बार फिर अपने बयान से पलट गया है, उसने कहा कि किसानों के दबाव में हत्या की बात कही थी।
उसका कहना है कि कुछ लोगों ने कैंप में ले जाकर उसे खूब मारा और शराब पिलाकर कहा कि हम जो बोलेंगे वही बोलना पड़ेगा, वहां एक झूठी कहानी बनाई गई जो मीडिया के आगे बतानी थी।
योगेश के बयान बदलने पर प्रदर्शनकारी किसानों ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब वो प्रसाशन और केंद्र सरकार के डर से कुछ भी कह सकता है।
उन्होंने कहा कि किसान कई महीनों से प्रदर्शन कर रहे, महीनो पंजाब में प्रदर्शन किया लेकिन इस बीच न किसी पर हमला किया ना सरकारी संपत्ति का नुकसान किया।