मोदी है तो मुमकिन है! कोरोना महामारी के बाद बेरोजगारी बनी देश की सबसे बड़ी समस्या- MOTN सर्वे

  • कोरोना काल में सबसे अधिक चोट हमारी अर्थव्यवस्था पर पड़ी है, कार्वी इनसाइट्स द्वारा आयोजित मूड ऑफ द नेशन सर्वे भी यही कहता है। 
  • सर्वे में लोगों ने कोरोना महामारी, बेरोजगारी को देश की सबसे बड़ी समस्या बताया, 23% लोग बेरोजगारी को दूसरी सबसे बड़ी समस्या माना। 
  • शहरी और ग्रामीण विभाजन की बात करें तो शहरों में 22% और गांवों में 23% लोग बेरोजगारी को भारत की दूसरी सबसे बड़ी समस्या मानते हैं। 
  • सर्वे के मुताबिक कोरोना की वजह से करीब 19 फीसदी लोग नौकरी से हाथ धो बैठे वहीं 69% लोगों ने कहा कि आय बिल्कुल घट गई। 
  • 7% लोगों की नजर में भ्रष्टाचार बड़ी समस्या है, जबकि 6% लोगों का मानना है कि सुस्त अर्थव्यवस्था ही देश को पीछे ले जा रही। 
यह भी पढ़े: कोरोना की वजह से बड़े पैमाने पर लोगों को हुआ आर्थिक नुकसान, किसी की आमदनी घटी तो कोई हुआ बेरोजगार