यूपी में कैसा रामराज्य? पुलिस के दो सिपाही थाने से ही चला रहे थे सेक्स रैकेट

  • उत्तर प्रदेश में हरदिन पुलिस से जुड़े ऐसे कारनामें सामने आ रहे हैं जिससे सरकार से लेकर पूरा प्रशासन शर्मसार हो रहा है, ताजा मामला पीलीभीत जिले से है.
  • मिली जानकारी के अनुसार जिले के सेहरामऊ उत्तरी थाने की गडवाखेड़ा चौकी के सिपाही विपिन मिश्रा और पवन मिश्रा थाने के भीतर से ही सेक्स रैकेट चलाते थे.
  • स्थानीय कॉर्लगर्ल के साथ उनकी साठगांठ थी, जैसे ही लड़के-लड़की आपत्तिजनक हालत में होते इनको खबर मिलती और ये छापेमारी करके लड़को को ब्लैकमेल करके पैसा वसूलते.
  • ये दोनो सिपाही बीच बीच में कॉलगर्ल के साथ संबंध भी बनाते और लोगों को फंसाने का दबाव बनाते, ऐसा न करने पर धंधा बंद करवाकर जेल में डालने की धमकी देते थे.
  • थाने के अन्य सिपाही ने ही कॉलगर्ल की पूरी बात को फोन पर रिकॉर्ड कर लिया, बड़े अधिकारियों को बताया, जिसके बाद आरोपी दोनो ही सिपाहियों को तुरंत निलंबित कर दिया गया.
     यह भी पढ़ें - कोविड-19 वैक्सीन के परिणाम आने लगे सामने! वैक्सीन लगने के 24 घंटे बाद 46 साल के वार्ड बॉय की मौत