क्या अर्नब को पुलवामा हमले की भी जानकारी थी? पीएम मोदी की चुप्पी पर उठ रहे सवाल
अर्नब गोस्वामी और रेटिंग एजेंसी बार्क के सीईओ का एक कथित लीक व्हाट्सएप चैट सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.
लीक चैट में पुलवामा हमलें से भी जुड़ी बाते भी की गई हैं, माना जा रहा कि अर्नब को एयर स्ट्राइक की जानकारी पहले से थी.
अब यही मांग ट्वीटर पर भी उठने लगी है, ट्वीटर पर #ArnabExposedPulwama ट्रेंड कर रहा है, लोग अब तक इसपर 13 हजार से ज्यादा ट्वीट कर चुके हैं.
सवन राठौर नाम के एक ट्वीटर यूजर ने लिखा कि राष्ट्र जानना चाहता है, किसी टीवी पत्रकार को ऐसा होने से पहले सेना के गुप्त अभियानों के बारे में कैसे पता था? भक्तों कृपया समझाएं?
चैट लीक होने के बाद से लगातार पीएम मोदी पर सवाल उठ रहे हैं कि, भारतीय जवानों की मौत का जश्न मनाने वाले अर्नब गोस्वाम के खिलाफ, राष्ट्रवाद का झंडा लेकर घूमने वाले मोदी जी खमोश क्यों हैं?