कृषि कानून: सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई, समिति गठन के बाद हो रही पहली सुनवाई

  • केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानून का किसान दिल्ली की सीमाओं पर लगातार 54 दिन से विरोध कर रहे हैं.
  • किसानों की समस्या का हल निकालने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने कानूनों पर अस्थाई रोक लगा दी है, और एक समिति का गठन किया है.
  • समिति के गठन के बाद सुप्रीम कोर्ट कृषि कानून और प्रदर्शन से जुड़ी याचिकाओं पर सोमवार को सुनवाई करेगा.
  • साथ ही कोर्ट  ने किसानों के गतिरोध को कम करने के लिए बनाई गई समिति के एक सदस्य ने खुद को अलग कर लेने के मामले पर भी ध्यान दे सकता है.
  • कोर्ट पुलिस की ओर से केंद्र सरकार की उस याचिका पर भी सुनवाई करेगा, जिसमें 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर मार्च या किसी अन्य प्रदर्शन पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया हैं.

    यह भी पढ़े- किसान नेताओं का ऐलान, गणतंत्र दिवस पर निकलेगी ट्रैक्टर रैली, किसान और सैनिक साथ मिलकर लेंगे परेड में हिस्सा