हम ठंड से मर रहे, परेशान हैं और सरकार 'तारीख पे तारीख’ दे कर हमारे खिलाफ साजिश रच रही- हन्नान

  • देश की राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानूनों के खिलाफ बैठे किसानों का आंदोलन पिछले 53 दिन से जारी है। 
  • किसानों की केंद्र के प्रति नाराजगी बढ़ती ही जा रही, किसान और सरकार के बीच अब अगली बैठक 19 जनवरी को होनी है।
  • इस बीच अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव हन्नान मोल्लाह ने कहा कि हम तो कभी सामने से कोर्ट गए ही नहीं। 
  • उन्होंने कहा कि अब केंद्र हमें कोर्ट के रास्ते से फसाना चाह रहा, हमें टालने की कोशिश कर रही यह उनकी साजिश है। 
  • मोल्लाह ने कहा कि हम ठंड से मर रहे, परेशान हैं और सरकार 'तारीख पे तारीख’ दे रही, चाह रही की हम थक कर चले जाएं। 
यह भी पढ़े: NIA के समन पर भड़के दीप सिद्धू, बोले- सरकार किसान समर्थकों को डराने के लिए जो संभव सब करेगी