UPSC_Scandal को लेकर ट्वीटर पर छात्र उठा रहे आवाज़, कर रहे इंसाफ की मांग
ट्वीटर पर #UPSC_Scandal ट्रेंड कर रहा है, इस सकेंडल के खिलाफ छात्र अपनी आवाज़ मुखर कर रहे हैं.
दरअसल यूपीएससी सिविल सर्विसेज के फाइनल रिजल्ट में इस बार नया ट्रेंड सामने आया है. रिजर्व कैटिगरी में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की कटऑफ ओबीसी से भी कम रही.
मेंस एग्जाम में तो गरीब सवर्णो की कटऑफ ओबीसी के अलावा एससी एसटी कैटिगरी से भी कम रही. बता दें इस बार के एग्जाम में पहली बार अर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को भी आरक्षण दिया गया था.
पिछले हफ्ते जारी रिजल्ट में कुल 829 स्टूडेंट्स सफल हुए, इनमें जनरल के 304, ओबीसी के 251, एससी के 129 और एसटी के 67 थे. पहली बार अर्थिक रूप से कमजोर 78 छात्रों को कामयाबी मिली.
हाल के बरसों में जनरल और कोटे के स्टूडेंट्स के बीच अंको का फर्क लगातार कम होता गया है. ओबीसी और जनरल में फासला और भी कम हुआ है. इसी परिक्षा को लेकर ओम बिरला की बेटी पर भी सवाल उठाए गए थे.