NIA के समन पर भड़के दीप सिद्धू, बोले- सरकार किसान समर्थकों को डराने के लिए जो संभव सब करेगी

  • सिख फॉर जस्टिस संगठन के संबंध में जानकारी लेने के लिए NIA ने किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा, दीप सिद्धू और 40 लोगों को नोटिस भेजा है। 
  • पंजाबी कलाकार दीप सिंह सिद्धू और उनके भाई मनदीप किसानों का पूरा साथ दे रहे हैं, उन्हें आज आज पूछताछ के लिए दिल्ली तलब किया है। 
  • सिद्धू ने कहा कि NIA केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रही, इससे पहले उनके भाई मनदीप को भी एनआईए ने पूछताछ के लिए बुलाया था। 
  • उन्होंने कहा कि SFJ से कोई लेना देना नहीं, एनआईए के जरिए समन भेजकर केंद्र किसानों का साथ दे रहे लोगों को धमकाना चाहती है। 
  • उन्होंने कहा, ये समन देखकर जरा भी हैरानी नहीं हुई कोई फर्क नहीं पड़ा, सरकार प्रदर्शनकारियों को डराने धमकाने के लिए जो संभव सब करेगी।
यह भी पढ़े: मैंने योगी, BJP को नहीं सिर्फ मोदी को वोट दिया था, सोचा था अच्छे दिन आएंगे- किसानों के बीच बोली पूनम