वैक्सीन को लेकर अखिलेश बोले- वैज्ञानिकों की क्षमता पर भरोसा, उनके सांसद बोले- टीके में गड़बड़ी, अभी न लगवाएं

  • कोरोना संकट के बीच शनिवार से टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई, लेकिन इसके साथ ही वैक्सीन पर विपक्षी दलों के नेताओं की सियासत भी शुरु हो गई.
  • सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा- वैक्सीन पहली बार आ रही है, अभी इसे किसी ने न देखा और न समझा है, इसलिए टीकाकरण के लिए अभी इंतजार करिए.
  • उन्होंने उलेमाओं का हवाला देते हुए कहा- उलेमाओं ने पहले ही कहा है कि वैक्सीन में कुछ गड़बड़ है, सरकार को चाहिए कि टेस्टिंग के बाद ही टीकाकरण करवाएं.
  • भाजपा विधायक संगीत सोम ने कहा- जो वैक्सीन पर सवाल उठा रहे हैं वह पाकिस्तान चले जाएं, इसपर शफीकुर्रहमान ने कहा- हम हिन्दुस्तानी हैं, क्यों पाकिस्तान जाएं.
  • बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पहले कहा- ये भाजपा की वैक्सीन है हम नहीं लगवाएंगे, लेकिन शनिवार को उन्होंने अपना बयान बदलते हुए कहा- वैज्ञानिकों की क्षमता पर भरोसा है.
     यह भी पढ़ें - वैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने किया ऐलान, दुष्परिणाम हुआ तो देंगे मुआवजा