मैंने योगी, BJP को नहीं सिर्फ मोदी को वोट दिया था, सोचा था अच्छे दिन आएंगे- किसानों के बीच बोली पूनम 

  • केंद्र के नए कृषि कानून के खिलाफ किसानों और सरकार के बीच गतिरोध बना हुआ है, किसानों पिछले दो महीनों से सड़कों पर हैं। 
  • इस बीच किसानों की नेता पूनम पंडित ने कृषि कानूनों लेकर मोदी सरकार और PM मोदी पर जमकर निशाना साधा है। 
  • उन्होंने कहा कि मैंने योगी, बीजेपी को वोट नहीं मोदीजी को दिया था, सोचा था मोदीजी आएंगे देश में विकास लेकर आएंगे। 
  • उन्होंने कहा कि ये नए काले कानून किसानों के लिए डेथ वारंट हैं, उन्होंने सब से 26 जनवरी को दिल्ली पहुँचाने का आह्वान किया। 
  • उन्होंने CM योगी पर हमला करते हुए कहा कि जिस तरह किसान जगह जगह रोके जा रहे उससे लगता है योगी भी किसान विरोधी हैं। 
यह भी पढ़े: जो बाइडेन ने कश्मीरी मूल की समीरा फाज़ली को बनाया नेशनल इकोनॉमिक काउंसिल का डिप्टी डायरेक्टर