जो बाइडेन ने कश्मीरी मूल की समीरा फाज़ली को बनाया नेशनल इकोनॉमिक काउंसिल का डिप्टी डायरेक्टर 

  • अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन 20 जनवरी को अमेरिका के अगले राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे, इससे पहले वे टीम का विस्तार कर रहे। 
  • इसी कड़ी में जो ने अपनी टीम में कश्मीरी मूल की महिला समीरा फाज़ली को नेशनल इकोनॉमिक काउंसिल का डिप्टी डायरेक्टर नियुक्त किया है।
  • इससे पहले उन्होंने एक और कश्मीरी मूल की महिला आइशा शाह को अपनी प्रशासनिक टीम में शामिल किया था। 
  • ऐसा पहली बार हुआ है कि अमेरिकी राष्ट्रपति के प्रशासन में कश्मीरी मूल की दो-दो महिलाओं को अहम ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। 
  • उम्मीद जताई जा रही है कि इस नियुक्ति से निर्माण, नवाचार और घरेलू प्रतिस्पर्धा में सुधार होगा। इससे पहले फाज़ली अटलांटा के फेडरल रिजर्व बैंक में निदेशक पद रह चुकी हैं।
यह भी पढ़े: "BJP की वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा" कहने वाले अखिलेश के बदले सुर, कहा- डॉक्टरों की क्षमता पर सवाल नहीं