"BJP की वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा" कहने वाले अखिलेश के बदले सुर, कहा- डॉक्टरों की क्षमता पर सवाल नहीं

  • कोरोना की वैक्सीन आ चुकी है और आज से टीकाकरण भी शुरू हो गया है, इस बीच सपा नेता अखिलेश यादव के भी शुर बदल गए हैं। 
  • कोरोना की वैक्सीन को बीजेपी की वैक्सीन बताकर इसे लगवाने से इनकार करने वाले अखिलेश ने भी अब डॉक्टरों की क्षमता की तारीफ की है। 
  • अखिलेश ने कहा, मुझे खुशी है कि सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन का काम शुरू कर दिया है. वैज्ञानिकों-डॉक्टरों से हमें कोई शिकायत नहीं है। 
  • अखिलेश ने सरकार से पूछा की गरीबों तक वैक्सीन कब तक पहुंचेगी, ग्राउंड लेवल पर गरीबों को फ्री वैक्सीन मिलेगी या नहीं। 
  • उन्होंने ये भी पूछा कि सरकार बताए कि देश के दूर-दराज इलाकों में कोरोना वैक्सीन पहुंचाने का सरकार का क्या कार्यक्रम है। 
यह भी पढ़े: भारत का टीकाकरण अभियान मानवीय और महत्वपूर्ण सिद्धांतों पर आधारित- हर्षवर्धन