किसान आंदोलन: बार-बार बैठक के बावजूद सरकार हल नहीं निकाल रही सिर्फ समय जाया हो रहा- हन्नान

  • किसान आंदोलन को आज 52 दिन हो गए, सुप्रीम कोर्ट द्वारा अस्थाई रोक लगाने के बाद भी किसान आंदोलन कर रहे। 
  • किसान और सरकार के बीच अब तक 10 दौर की बातचीत हो चुकी है, अब 19 जनवरी को 11वें दौर की बातचीत होगी। 
  • किसान नेता हन्नान मुल्ला ने इस बीच कहा कि बार बार बैठक के बावजूद हल नहीं निकल रहा सरकार सिर्फ समय जाया कर रही। 
  • उन्होंने कहा कि सरकार सुबह से शाम तक साथ बैठती है इधर-उधर की बाते करती है लेकिन हल नहीं निकाल पाती है। 
  • उन्होंने 11वें दौर की बैठक को लेकर कहा कि हम बैठक में जाएंगे और मांगों पर अड़े रहेंगे पीछे हटने वाले नहीं। 
यह भी पढ़े: CM केजरीवाल ने की दिल्ली की जनता से अपील, बोले- सुरक्षित है टीका, अफवाहों पर न दें ध्यान