भारत का टीकाकरण अभियान मानवीय और महत्वपूर्ण सिद्धांतों पर आधारित- हर्षवर्धन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज भारत में शुरू हुए टीकाकरण अभियान को मानवीय और महत्वपूर्ण सिद्धांतों पर आधारित बताया है और कहा कि पीएम मोदी का जादू आज दुनियाभर में सर चढ़कर बोल रहा है।
उन्होंने कहा पीएम मोदी के मार्गदर्शन में शुरू किए गए टीकाकरण अभियान में उन लोगों को प्राथमिकता मिलना जिन्हें इसकी सबसे पहले ज़रूरत है, उनकी बातों को सार्थक करता है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा इतिहास में इतने बड़े स्तर का टीकाकरण अभियान पहले कभी नहीं चलाया गया है। पीएम मोदी चाहते है कि हम दूसरों के काम आएं और यह नि:स्वार्थ भाव हमारे भीतर रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कोरोना के कारण इस दुनिया को छोड़ने वाले लोगों को याद करते हुए मोदी जी का भावुक हो जाना दर्शाता है कि उनके दिल में अपनों के लिए बहुत प्रेम है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा मैं डॉक्टर, वैज्ञानिक, हेल्थ वर्कर्स, पुलिस कर्मचारी, पत्रकार, सफाई कर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर्स सबका धन्यवाद करता हूँ क्योंकि कोरोना से लड़ाई में इन्होने देश का साथ दिया।