प्रशांत भूषण ने अर्नब का व्हाट्सएप चैट शेयर कर कहा- लंबे समय तक जेल भेजने के लिए काफी है 

  • वकील प्रशांत भूषण ने दावा किया है कि रिपब्लिक टीवी एडिटर अर्नब गोस्वामी का एक कथित व्हाट्सएप चैट लीक हुआ है। 
  • भूषण ने इसका स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिसके मुताबिक गोस्वामी और रेटिंग एजेंसी बार्क के सीईओ के बातचीत की है। 
  • भूषण ने लिखा कि इससे तमाम साजिशों का साफ पता चलता है और पता लगता है कि इनकी राजनीतिक गलियारों में कितनी पहुंच है। 
  • उन्होंने आगे लिखा कि कानून के रास्ते पर चलने वाले किसी भी देश में लंबे समय तक जेल भेजने के लिए इतना काफी है। 
  • बता दें कि ये व्हाट्सएप चैट काफी शेयर किया जा रहा है, लोग सवाल कर रहे कि कोई अन्य मीडिया हाउस इसे क्यों नहीं दिखा रहा। 
यह भी पढ़े: अलका लाम्बा ने दिल्ली सरकार से की मांग, कहा- बिजली, पानी की तरह वैक्सीन भी करें फ्री