सुप्रीम कोर्ट की कमेटी को राकेश टिकैत ने कहा "व्यापारी" और "किसान विरोधी गैंग" 

  • केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान पिछले 49 दिन से आंदोलन कर रहे हैं, सुप्रीम कोर्ट ने अब इस मामले में हस्तक्षेप किया है।
  • सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए अगले आदेश तक कृषि कानूनों पर रोक लगा दी है और साथ ही एक कमेटी का गठन भी किया है।
  • किसानों ने कमेटी का जमकर विरोध किया है, इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने इस कमेटी को किसान विरोधी गैंग बताया। 
  • उन्होंने कहा कि हमें कमेटी से ऐतराज नहीं है ऐतराज कमेटी में मौजूद 4 लोगों से हैं, कमेटी के सदस्य सरकार के प्लानर हैं। 
  • टिकैत ने सरद जोशी पर बात करते हुए कहा, जो लोग ये हिसाब रखते हैं कि गाय के बछड़े ने कितने रु. का दूध साल भर में पिया वो तो व्यापारी हुए। 
यह भी पढ़े: राष्ट्रीय युवा दिवस पर NSUI ने जूते पालिश कर जताया विरोध, कहा- मोदी राज में बढ़ी बेरोजगारी