Balakot air strike को लेकर Godi Media ने फेक न्यूज चलाई, गोदी मीडिया ने zafar hilaly के बयान का हवाला देते हुए कहा- पाकिस्तान ने balakot air strike से 300 causalties को स्वीकार लिया है, zafar hilali ने ट्वीट करके इसे फेक बताया। उन्होंने balakot strike पर इंडियन मीडिया की कवरेज को भी लताड़ लगाई। एएनआई ने कुछ देर बाद ही अपनी रिपोर्ट डिलीट कर दी, लेकिन रिपब्लिक टीवी, जी हिन्दूस्तान जैसे चैनलों ने agha zafar hilaly के बयान को हटाना या माफी मांगना उचित नहीं समझा।
#ZafarHilalyBalakot #BalakotAirStrike #PakistanBalakotSurgicalStrike