कमेटी के 4 सदस्यों में से 3 सदस्य पहले से ही कृषि कानून के समर्थन में- पत्रकार ने बताया कमेटी का सच 

  • केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 48 दिनों से भी अधिक समय से दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है।
  • सरकार और किसानों में जारी गतिरोध के बीच अब सुप्रीम कोर्ट ने हस्तक्षेप किया है, कोर्ट ने अब मामला सुलझाने के लिए कमेटी का गठन किया है।
  • पत्रकार संदीप चौधरी ने अब इस पर टिप्पणी दी है, उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अन्नदाता ढ़ोंगी सरकार के किसी झांसे में नहीं आने वाले। 
  • उन्होंने लिखा कि जब कोर्ट में किसानों ने किसी कमेटी की मांग ही नहीं की तो कमेटी के गठन की सिफारिश सरकार ने क्यों की।
  • पत्रकार ने कहा की जो कमेटी बनाई गई है उसके 4 सदस्यों में से 3 सदस्य किसान बिल का समर्थन पहले से ही करते आये है।
यह भी पढ़े: पत्थर की हो गई है संसद, आज सरकार कृषि कानून खारिज करे वरना कल हम उसे खारिज करेंगे- पूर्व फौजी